ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ,भूपाल नोबल्स संस्थान

भूपाल नोबल्स संस्थान के 101 वें स्थापना दिवस् पर विद्या प्रचारिणी सभा द्वारा आयोजित शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत ओल्ड बॉयज एसोसिएशन , भूपाल नोबल्स संस्थान, उदयपुर द्वारा रक्तदान शिविर

“एनसीसी कैडेट्स के लिए सेना में हैं विशेष अवसर- मेजर भरत सिंह झाला” उदयपुर 12 फरवरी, 2022

विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान के शताब्दी स्थापना दिवस की शृंखला में भूपाल नोबल्स ओल्ड बाॅयज एसोसिएशन की ओर से एनसीसी कैडेट्स के लिए कुम्भा सभागार में आयोजित मार्गदर्शन कार्यक्रम में एक वर्ष में दो बार सेना मेडल से सम्मानित मेजर भरत सिंह झाला ने कैडेट्स को उद्बोधन देते हुए कहा कि सेना में युवाओं के लिए खासतौर पर एनसीसी कैडेट्स के लिए देश सेवा करने हेतु विशेष अवसर है। उचित मार्गदर्शन और मेहनत के द्वारा सेना की विभिन्न सेवाओं में कैडेट्स अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सेना की विभिन्न सेवाओं से भी कैडेट्स को अवगत कराया तथा बताया कि वे किस तरह सेना में अपनी योग्यताओं के बल पर स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकते हैं।
आॅल्ड बाॅयज के सदस्य मेजर सरबजीत सिंह व राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री दलपत सिंह राठौड़ ने कैडेट्स के मध्य अपने अनुभवों को साझा किया।
मेजर सरबजीत सिंह ने भी सेना के अपने अनुभवों को साझा करते हुए एनडीए, सीडीएस आदि के माध्यम से सेना में सम्मिलित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना जैसी सेवा का चयन देशसेवा का जज्बा रखने वाले युवा विशेष रूप से करते हैं।
2011 बैच के राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक श्री दलपत सिंह राठौड़ ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचान कर सही दिशा में सार्थक प्रयास व कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है। वे परिश्रम के बल पर विभिन्न राज्य स्तरीय व अखिल भारतीय स्तरीय सेवा, सेना आदि में ऊँचे से ऊँचा स्थान सहज रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
इससे पूर्व विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान के मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह आगरिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं के लिए ऐसे मार्गदर्शक आयोजन निश्चित रूप से सार्थक प्रयास हैं। युवाओं को अपना लक्ष्य केन्द्रित कर और सही मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
आॅल्ड बाॅयज एसोसिएशन के मंत्री श्री भानुप्रताप सिंह झीलवाड़ा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि  इस कार्यक्रम में आॅल्ड बाॅयज एसोसिएशन के कार्यसमिति सदस्य श्री बलवीर सिंह पाटिया, विद्या प्रचारिणी सभा के सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह राणावत, एनसीसी के अधिकारिगण कैप्टन अनिता राठौड़, लेफ्टिनेंट चन्द्रपाल सिंह, फ्लाइंग ऑफिसर सुतीक्षण सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट हरिओम सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट श्रीमती शैलजा, थर्ड ऑफिसर जितेंद्र कुमार, थर्ड ऑफिसर भंवर सिंह एवं एनसीसी आर्मी, नेवल, एयर विंग के जूनियर-सीनियर विंग व गर्ल्स कैडेट्स एनसीसी वेशभूषा में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मंत्री भानु प्रताप सिंह ने पधारे हुए मेहमानों को ओल्ड बॉयज का मोमेंटो भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया